UPSSC Mukhya Sevika Recuritment 2022 Apply Now – जो अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तलाश है वे उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने मुख्य सेविका (प्रमुख सेवक) के 2693 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है UPSSC Various post नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश में मुखिया सेविका के पदों पर भर्ती के इच्छुक व् पात्र पुरुष व् महिला अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है ऑनलाइन आवेदन 03-21 अगस्त तक कर सकते है हालांकि, इसकी परीक्षा के तारीख का ऐलान नहीं किया गया है इसलिय अभ्यर्थी UPSSC की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है |
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना में कूल 2693 पदों पर भारतीय योग्य पुरुष व् महिला अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगें गए है अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पहले UPSSC Notifucation में दी गई भर्ती से सम्बन्धित डिटेल्स जैसे शैक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा,परीक्षा शुल्क,सिलेक्शन प्रोसेस आदि यह सब जानकारी उपलब्ध है UPSSC Mukhya Sevika Recuritment 2022 के लिय आवेदन करने हेतु UPSSC की ऑफिसियल वेबसाइट upssc.gov.in से आवेदन कर सकते है |

UPSSC Online Application Form Filling Detilas
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आरम्भ -03/08/2022
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि -21/08/2022
- परीक्षा तिथि –
- एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि –
Online Application Form Fees Details-
- सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 25/-रुपये का भुगतान करना होगा |
Age limit Details –
- UPSSC मुख्य सेविका के पदों पर अभ्यर्थी की आयु सीमा 21-40 वर्ष के मध्य रखीं गई है
- UPSSC के नियमानुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को उपरी आयु में छुट प्रदान की जायेगीं |
Details Of Post –UPSSC Mukhya Sevika Various Post 2693 Category Wise
क्रम संख्या | श्रेणी | पदों की संख्या | शैक्षिणक योग्यता |
सामान्य (GEN) | 1079 | UPSSC में मुख्य सेविका के पदों आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी एक विषय में समाजशास्त्र या सामाजिक कार्य /होम साइंस/पोषण और बाल विकास के साथ आर्ट स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री/डिप्लोमा व् साथ में कार्य करने का अनुभव भी होना आवश्यक है | | |
अनुसूचित जाति (SC) | 565 | ||
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) | 727 | ||
आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) | 269 | ||
अनुसूचित जनजाति (ST) | 53 |
Salary (वेतनमान)
- 5200-20200/-प्रतिमाह (ग्रेड बी 2800 )
Job Location
- उत्तर प्रदेश राज्य में कई भी |
Selection Process(चयन प्रक्रिया )
- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग में मुख्य सहायिका के पदों पर लिखित परीक्षा में प्राप्तांक अंको के आधार पर किया जायेगा |
How to UPSSC Online Application Form 2022
- उम्मीदवार को सबसे पहले UPSSC की ऑफिसियल वेबसाइट upssc.gov.in पर विजिट करना होगा |
- वेबसाइट के मुख्य पेज UPSSC Recuritment 2022 लिंक पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद अभ्यर्थी से मांगी गई सभी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगा |
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद ऑनलाइन आवेदन करे|
- अभ्यर्थी अपने सभी मूल दस्तावेज़ सस्केन करके अपलोड करना होगा |
- निर्धारित स्थान पर रंगीन फोटो व् हस्ताक्षर अपलोड करे |
- परीक्षा फीस का ऑनलाइन भुगतान करना होगा |
- सबमिट करने से पहले अभ्यर्थी सभी जानकारी चेक करले |
- अंत में भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले सकते है |