Rajasthan BSTC & D.EI.Ed Entrance Exam 2022 हेल्लो दोस्तों आज हम आपको यह बताने जा रहे है जो अभ्यर्थी राजस्थान BSTC या D.EI.Ed करना चाहता है राजस्थान प्री BSTC & D.EI.Ed Entrance Exam 2022 के लिय ऑनलाइन आवेदन करने के लिय नोडल एजेंसी द्वारा विज्ञापन जारी किया जायेगा राज्य सरकार व् नोडल एजेंसी पंजीयन शिक्षा विभाग निदेशालय बीकानेर को नियुक्त किया गया है इच्छुक पुरुष व् महिला अभ्यर्थी Rajasthan BSTC & D.EI.Ed Entrance exam 2022 के लिय आवेदन पत्र विभागीय पोर्टल से कर सकता है |
राजस्थान में बीएसटीसी को अब डीईएलईडी के नाम से जाना जाता है इस परीक्षा में प्रवेश हेतु सम्बन्धित जानकारी जैसे अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता,आयु सीमा,परीक्षा शुल्क ,सिलेबस आदि की जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12th कक्षा के एडमिट कार्ड या परीक्षा हो जाने के बाद जारी किया जाता है |
जो अभ्यर्थी भविष्य में राजस्थान सरकार में अध्यापक बनने का सपने संजोये है वे 12th क्लास किसी भी संकाय से पास करने के बाद pre.D.EI.Ed Entrance Exam 2022 के लिय ऑनलाइन आवेदन कर सकता है यह फॉर्म हर साल मार्च/अप्रैल महा में भरे जाते है जिसमे लाखों छात्र भाग लेते है अभ्यर्थी जो प्री.बीएसटीसी एंट्रेंस एग्जाम 2022 में बैठना चाहता है वे प्रारम्भिक निदेशालय शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा जारी नोटिफिकेशन 2022 को पढ़े |

Name of Deparment | Rajasthan Elementary Education Department Bikaner |
Online application form Start date | ………..soon |
Online application Form Last Date | …………soon |
Exam fees Pay last Date | ——-soon |
Exam Date | Available Soon |
Admit Card Release Date | Available Soon |
Name Of Exam | Pre.Bstc Entrance Exam 2022 |
Official website | https://wwwpredeled.com |
Apply Now Link | To Click Here |
Rajasthan Pre.Bstc Entrance Exam Form 2022 start Soon
प्रारम्भिक शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा हर साल प्री.बीएसटीसी का आयोजन करती है जो राज्य सरकार की नोडल एजंसी के तहत कार्य करती है परीक्षा से लेकर कॉलेज में सीटों को भरने तक की जिम्मेदारी उसे सौपी जाती है नोडल एजेंसी द्वारा अभी तक pre.BSTC Entrance Exam 2022 का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है जैसे ही विभाग द्वारा जारी कर दिया जायेगा हम आपको वेबसाइट पर लिंक अपडेट कर देंगे जहा से आप लिंक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
राजस्थान D.Ei.Ed /D.EI.Ed Sanskrit praveshika exam 2022 ऑनलाइन आवेदन जून/जुलाई महा में शुरू किये जायेंगे इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान प्रारम्भिक निदेशालय शिक्षा विभाग बीकानेर की ऑफिसियल ववेबसाइट से आवेदन कर सकते है जिसका लिंक से आर्टिकल में निचे उपलब्ध है |
Education Qualification Details-
- प्री.बीएसटीसी के लिय ऑनलाइन आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी किसी मान्यता पप्राप्त बोर्ड से 12th कक्षा उतीर्ण होना आवश्यक है वे छात्र BSTC के लिय आवेदन कर सकते है |जिसने बारहवी कक्षा में 45% अंक प्राप्त किये है |
Candidate Age Limit
- अभ्यर्थी की आयु 14 से 28 वर्ष के मध्य होनी चाहिए उपरी आयु में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को छुट प्रदान की जाएगी |
- आयु सीमा की गणना 01 जुलाई 2022 को आधार मानकर की जाएगी |
Application Form Fees Details–
- नोट अभ्यर्थी Pre.BSTC के लिय ऑनलाइन आवेदन करने हेतु परीक्षा फीस का भुगतान केटेगरी वाइज किया जायेगा जिसके लिय आवेदक को नोटिफिकेशन को पढ़ना होगा उसी के अनुसार शुल्क अदा करे |
Note-राजस्थान pre BSTC के लिय फॉर्म जून या जुलाई महा में शुरू किया जायेगे जल्दी ही प्रारम्भिक शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है |