RSMSSB PTI Recuritment 2022 Online Application Form Apply Now-राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान शारीरिक शिक्षक (PTI) के पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है राजस्थान पीटीआई ग्रेड 3 हेतु सीधी भर्ती के लिय इच्छुक व् योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये है RSMSSB PTI Recuritment 2022 के लिय कूल 5546 पदों भर्ती का विज्ञापन जारी किया है राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पीटीआई फॉर्म ऑनलाइन आवेदन की तिथि 23 जून से 22 जुलाई 2022 तक या इससे पहले करे राजस्थान पीटीआई भर्ती 2022 सम्बन्धित योग्यता ,आयु सीमा ,परीक्षा फीस ,चयन प्रक्रिया सम्पूर्ण जानकारी इस नोटिफिकेशन में दी गई है पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार RSMSSB Notification 2022 का अवलोकन करे |
राजस्थान अधीनस्थ मंत्रालय आयोग द्वारा जारी अधिसूचना संख्या 08/2022 में योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म स्वीकार किये है योग्य अभ्यर्थी जिसके पास पीटीआई की शैक्षिक योग्यता का डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने के लिय इस पेज में दिए गए डायरेक्ट लिंक से RSMSSB की ऑफिसियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर से ऑनलाइन आवेदन 22 जुलाई 2022 तक कर सकता है |

RSMSSB PTI Online Application Form Filling Date-
- ऑनलाइन आवेदन की आरम्भ तिथि -23/06/2022
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -22/07/2022
- परीक्षा तिथि –
- एडमिट कार्ड जारी की तिथि –
Applicent Age Limit Details-
- राजस्थान पीटीआई थर्ड ग्रेड भर्ती हेतु अभ्यर्थी की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष व् अधिकतम 40 वर्ष है आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को उपरी आयु में RSMSSB Rules छुट दी जाएगी |
Education Qualification
- अभ्यर्थी राजस्थान पीटीआई भर्ती 2022 हेतु किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संसथान से राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् द्वारा शारीरक शिक्षा में स्नातक (बी.पी.एड ) या शारीरिक शिक्षा का प्रमाण पत्र (सी.पी.एड )या शारीरिक शिक्षा का डिप्लोमा (डी.पी.एड ) पास होना चाहिए तथा अभ्यर्थी को क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए |
Application Form Fees Details-category wise
- सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग क्रिमिलियर श्रेणी /अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी -450/-रूपये शुल्क
- राजस्थान के नॉन क्रिमिलियर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग /आर्थिक पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी -350/-रुपये
- अनुसूचित जाति व् अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी -250/-रुपये शुल्क
- अभ्यर्थी जिसके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम है उसे 250 /-रुपये शुल्क अदा करना होगा |
Name Of Post –RSMSSB PTI Vacnet Post 5546
- गैर अनुसूचित क्षेत्र के पदों की संख्या – 4899
- अनुसूचित क्षेत्र के पदों की संख्या -647
Selection Process-
- राजस्थान पीटीआई थर्ड ग्रेड हेतु अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा जिसमे पीटीआई लिखित परीक्षा करने वाले 3 गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिय बुलाया जायेगा जिसके आधार अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट बोर्ड पर चस्पा दी जाएगी |
Salary (वेतनमान )-
- अभ्यर्थी सैलरी से सम्बन्धित जानकारी के लिय RSMSSB Notification 2022 का अवलोकन करे |
Job location-
- राजस्थान राज्य में कई भी |
Rajadthan PTI Recuritment Exam Syllabus & Pattren 2022
- राजस्थान पीटीआई थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा में दो पेपर आयोजित किये जायेगे शारीरिक प्रक्षिक्षण अनुदेशक ग्रेड भर्ती 2022 का प्रथम पेपर 200 अंक का होगा व् जिसमे 2 घंटे का समय दिया जायेगा व् बहुविकल्पी 100 प्रश्न होंगे प्रयेत्क प्रश्न 2 अंक का होगा |
- राजस्थान पीटीआई थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा का दूसरा पेपर 260 अंक का होगा जिसमे 130 प्रश्न पूछे जायेंगे |
- अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी RSMSSB PTI Notification 2022 को पढ़े |
How to Apply RSMSSB PTI Form 2022
- राजस्थान पीटीआई भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिय अभ्यर्थी को RSMSSB की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा |
- वेबसाइट के होमपेज पर RSMSSB Recuritment 2022 link पर क्लिक करना होगा |
- अभ्यर्थी द्वारा मांगी गई सभी डिटेल्स सही-सही भरना होगा |
- शैक्षिणक योग्यता सम्बन्धित पूरी डिटेल्स भरे |
- अभ्यर्थी अपना फोटो व् हस्ताक्षर स्कीन करके अपलोड करना होगा |
- इसके बाद परीक्षा फीस का ऑनलाइन भुगतान करना होगा यदि लागु हो तो |
- सबमिट करने से पहले अभ्यर्थी अपनी डिटेल्स जाँच कर ले |
- अंत में भरे हुए आवेदन पत्र का अभ्यर्थी प्रिंटआउट प्राप्त कर सकता है |
RSMSSB official website | www.rsmssb.rajasthan.gov.in |
Apply Now Link | To Click Here |
Notification Link | To Click Here |