UPRVUNL Technician Grade-II Recruitment 2022 Apply Now-क्या आप उत्तर प्रदेश विधुत विभाग में सरकारी नौकरी के तलाश है तो आपके लिय अच्छी-खबर है उत्तर प्रदेश राज्य विधुत उत्पादन निगम लिमिटेड में टेक्नीशियन ग्रेड-II के कूल 190 पदों भर्ती की जाएगी उत्तर प्रदेश राज्य विद्युद उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने टेक्नीशियन ग्रेड-II के पदों आईटीआई पास किसी ट्रेड से योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं उत्तर प्रदेश राज्य विद्युद उत्पादन निगम में 10वीं पास और आईटीआई अभ्यर्थी इस भर्ती के लिय आवेदन कर सकते हैं |
यूपीआरवीयूएनएल टेक्नीशियन भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई 2022 से 09 अगस्त 2022 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते है ऑनलाइन आवेदन करने के लिय इच्छुक अभ्यर्थी UPRVUNL Technician Grade-II Recruitment 2022 अधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अभ्यर्थी भर्ती की सभी शर्ते नोटिफिकेशन में दी गई है उत्तर प्रदेश राज्य विधुत उत्पादन निगम लिमिटेड में जॉब करके अपना करियर बना सकते है अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा,चयन प्रक्रिया आदि की जानकारी देख सकते है |

Name of the Organization | Uttar Pradesh rajya vidhut utpadan nigam limited |
Article Tital | Govt.Job |
Total post | 190 |
Name of the post | Technician Grade-II |
Online Application Submission start date | 16/07/2022 |
Online Application Submission Last Date | 09/08/2022 |
Salary | 28,000/-per Month( metrix level-4) |
Age Limit | 18-40 Year( 01/07/2022 According ) |
Official website | Uprvunl.gov.in |
UPRVUNL Recruitment 2022 Technician Grade-II Online Application Form Fees
- GEN/OBC/EWS- 1000 + 180(GST) = 1180/- Rupees
- SC/ST Candidate- 826/- Rupees
Details of Post-UPRVUNL Technician Grade-II Vacent post -190
- तकनीशियन ग्रेड-II के पदों की संख्या -190 केटेगरी वाइज देखने हेतु UPRVUNL Notification 2022 को पढ़े |
UPRVUNL Technician Grade-II Notification 2022 PDF Download –Click Here
Education Qualification
- उत्तर प्रदेश राज्य विधुत उत्पादन निगम लिमिटेड में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश मा.शिक्षा बोर्ड परीक्षा में गणित व् विज्ञानं विषय से 10 पास व् सम्बन्धित ट्रेड से आईटीआई उतीर्ण होना चाहियें |
- साथ ही अभ्यर्थी को कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना चाहियें |
How To Apply UPRVUNL Technician Grade-II Online
- ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को UPRVUNL की ऑफिसियल वेबसाइट uprvunl.gov.in पर विजिट करना होगा |
- उत्तर प्रदेश राज्य विधुत उत्पादन निगम लिमिटेड में ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी आवश्यक सूचना को भलीभांति पढ़ना चाहियें इसके बाद ही अभ्यर्थी Agree Button पर क्लिक करना होगा |
- ऑनलाइन आवेदन करने समय अभ्यर्थी सभी आवश्यक डिटेल्स सही-सही भरे व् आवेदन के समय अभ्यर्थी की श्रेणी(Category) व् जन्म तिथि (DOB ) एक बार दर्ज करने के बाद बदली नहीं जा सकती है इसलिय कॉलम में सही अंकित करे |
- ऑनलाइन आवेदन के समय अभ्यर्थी पासपोर्ट की साइज की फोटो व् हस्ताक्षर स्कीन करके अपलोड करना होगा |
- ऑनलाइन परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के बाद अभ्यर्थी भरे हुए आवेदन पत्र को सबमिट करने से उसका प्रीव्यू करने देखना चाहियें सभी डिटेल्स सही होने के बाद ही सबमिट करना चाहिए |