RPSC Protection Officer Recuritment 2022 Online Throgh– राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा प्रोटेक्शन ऑफिसर के पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है भारतीय पुरुष व् महिला उम्मीदवार जिसके पास प्रोटेक्शन ऑफिसर पद की योग्यता रखता हो वे अभ्यर्थी 11 जुलाई से इस राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.reajsthan.gov.in से प्रोटेक्शन ऑफिसर पद की भर्ती के लिए आवेदन कर कर सकते है RPSC द्वारा जारी प्रोटेक्शन ऑफिसर पद की योग्यता,आयु सीमा,परीक्षा शुल्क,चयन प्रक्रिया आदि की जानकारी के लिय अधिसुचना को पढ़े |
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में अभ्यर्थी की योग्यता सम्बन्धित जारी दी गई है RPSC Protection officer Recuritment 2022 लेटेस्ट पोस्ट 04 के लिय ऑनलाइन आवेदन करने से पहले योग्य उम्मीदवार सभी महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यान में रखकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने समय किसी प्रकार की आधी-अधूरी सूचना न भरे इसके अभाव में अभ्यर्थी का आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा इसलिय अभ्यर्थी आवेदन शुल्क के साथ अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करे व् उसका प्रिंटआउट प्राप्त कर सकता है इसे सुरक्षित रखे यह दस्तावेज भविष्य में काम आ सकता है |

RPSC Protection Officer Recuritment 2022 Online Application Form Filling Details
- ऑनलाइन फॉर्म भरने की आरम्भ तिथि-11/07/2022
- ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि -09/08/2022
Application Form Fees Details
- प्रोटेक्शन ऑफिसर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन परीक्षा शुल्क -350/-रूपये का भुगतान करना होगा |
- अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी RPSC Notification 2022 का अधयन्न करे |
Age Limit
- RPSC द्वारा जारी प्रोटेक्शन ऑफिसर भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र सीमा 18-40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए जबकि आरक्षित वर्ग(OBC/SC/ST)के अभ्यर्थियों को RPSC के नियमो के अनुसार अधिकतम
आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी |
Education Qualification
- प्रोटेक्शन ऑफिसर पद के लिय उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान से एलएलबी या सोशल वर्क में मास्टर्स की डिग्री/डिप्लोमा होना आवश्यक है तथा इस पद पर
कार्य करने का अनुभव भी होना चाहिए |
Details of Post –RPSC Protection Officer Post Details-04
GEN | OBC | SC | EWS | ST |
00 | 00 | 03 | 00 | 01 |
Salary (वेतनमान)
- राज्य सरकार के नियमानुसार मासिक (मैट्रिक्स लेवल -11 के तहत )वेतन व् भत्ता दिया जायेगा |
Job Location
- राजस्थान राज्य में कई भी |
Selection Process
- राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्रोटेक्शन ऑफिसर के पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा परीक्षा तिथि के बारे में सूचना बाद में दी जाएगी अभ्यर्थी अधिक जानकारी हेतु RPSC Notification 2022 को पढ़े |
How To Apply RPSC Protection Officer Latest post 04 Online Mode
- प्रोटेक्शन ऑफिसर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन हेतु अभ्यर्थी सबसे पहले RPSC की अधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajsthan.gov.in पर जाना होगा |
- वेबसाइट के होमपेज से Online Apply Now Link या SSO Portal से लॉग इन करके Recuritment पोर्टल का चयन करके आवेदन कर सकते है |
- अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद परीक्षा शुल्क का भुगतान करे |
- अभ्यर्थी निर्धारित स्थान पर अपना रंगीन फोटो व् हस्ताक्षर स्क्रीन करके अपलोड करना होगा |
- आवेदक जिस श्रेणी के अंतर्गत आता हो उसी में आवेदन करना होगा |
- आवेदन पत्र एक बार सबमिट करने के बाद करने बाद इसमे कोई बदलाव नहीं कर सकता है |
- अंत में भरे हुए आवेदन पत्र का अभ्यर्थी प्रिंटआउट ले सकता है |
Apply Now Link | To Click Here |
RPSC Norification Download Link | To Click Here |
Official website | Rpsc.rajasthan.gov.in |