Rajasthan police Home Guard Exam Admit Card 2022-जाने कब इन्तजार खत्म होगा लाखों अभ्यर्थी इस समय एक टकी नजर से राजस्थान पुलिस होम गार्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड होने का बेसब्री से इन्तजार कर रहे है राजस्थान गृह रक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिस में परीक्षा 16 मई को जयपुर जिले में II पारी में आयोजित की जाएगीं |
Latest update-राजस्थान सरकर के गृह विभाग द्वारा जारी Notification में होम गार्ड के कूल 141 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमे योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है इन पदों पर योग्य उम्मीदवार का चयन हेतु लिखित परीक्षा 16 मई 2022 को होगी जिसके प्रवेश पत्र विभाग की अधिकारिक वेबसाइट recurtiment2.rajasthan.gov.in पर जाकर अपनी SSO ID लॉग इन करके अभ्यर्थी 10 मई 2022 से डाउनलोड कर सकते है |
राजस्थान गृह विभाग में होम गार्ड रक्षा ,चालक के पदों पर योग्य उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया है इसकी सम्पूर्ण जानकरी विभाग द्वारा जारी नोटिस में उप्लब्ध है |

Name of the Post | Home Guard,Driver |
Exam Board name | Home Guard Department Rajasthan |
Official website | Below |
Category | Admit card |
Total vacant post | 141 post |
Admit card release Date | 10 May 2022 |
Home guard exam Date | 16 May 2022 |
Rajasthan Home Guard Exam Date & Admit Card 2022 Download Here
राजस्थान पुलिस होम गार्ड विभाग द्वारा विज्ञपन में कूल 141 पदों की भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है इस पदों पर भर्ती हेतु पहले फरवरी महा में परीक्षा करवाने की योजना थी लेकिन किसी कारणवश परीक्षा को स्थगित कर दी गई इसलिय पुन:इन पदों को भरने हेतु विभाग ने परीक्षा शेडूयल जारी करके 16 मई 2022 को परीक्षा का समय निर्धारित किया गया है |
अभ्यर्थी परीक्षा हॉल में प्रवेश पत्र के साथ अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र भी साथ लाना अनिवार्य हैजिससे सही अभ्यर्थी की पहचान की जा सकती है परीक्षा हॉल में परीक्षा शरू होने से 1 घंटा पहले पहुचकर अपनी रिपोर्टिंग करवा सकते |
राजस्थान पुलिस होम गार्ड परीक्षा में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड अति आवश्यक है इसके बिना अभ्यर्थी को परीक्षा भवन म प्रवेश बही दिया जायेगा आवेदक को एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से ले जाना अनिवार्य है एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिट् अभ्यर्थी को इस आर्टिकल में दिए गए कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते है
How to Download Rajasthan Home Guard Exam Admit Card 2022 |
- Admit card डाउनलोड करने के लिय अभ्यर्थी को सबसे पहले अधिकारिक वेब पोर्टल पर जाना होगा |
- यहाँ पर होम पेज एक एडमिट कार्ड लिंक सक्रीय होगा |
- अभ्यर्थी द्वारा मांगी गए डिटेल्स भरनी होगी |
- पेज को सबमिट बटन से बंद करे |
- कुछ समय बाद राजस्थान पुलिस होम गार्ड एडमिट कार्ड 2022 सामने दिखाई देगा |
- परीक्षा हॉल में ले जाने केलिय आप इसका एक प्रिंटआउट प्राप्त करे |