आज दिनांक 1 अप्रैल 2021 का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी की तरफ से हाई कोर्ट का जो फैसला था वह आ चुका है और इस प्रकार जो है आपकी योग्यता रखी गई है सब कुछ नीचे दिया गया है
राजस्थान ग्रामपंचायत नरेगा भर्ती 2021
महात्मा गांधी नरेगा योजना में कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं लेखा सहायक के कुल 738 रिक्त पदों के संविदा आधार पर नियोजन में एकरूपता बनाए रखने के उददेश्य से तैयार की गई नई नीति के प्रारूप का प्रशासनिक अनुमोदन किया है। इस निर्णय से कनिष्ठ तकनीकी सहायक (जेटीए) के 373 एवं लेखा सहायक के 365 पदों को संविदा से भरने के लिए सभी जिलों में एकरूपता बनाई रखी जा सकेगी।
इस नीति में कनिष्ठ तकनीकी सहायकों के चयन के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री अथवा डिप्लोमाधारी तथा कृषि इंजीनियरिंग में बीई या बी टेक अभ्यर्थियों को समान अवसर प्रदान करते हुए शैक्षणिक योग्यता के 70 प्रतिशत अंक तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में कार्य का अनुभव रखने वाले संविदा कार्मिकों को नियोजन में प्राथमिकता देने के उददेश्य से 20 अंक एवं गृह जिले के निवासी को जिले में ही रोजगार उपलब्ध कराने के उददेश्य से 10 अंक निर्धारित किए गए हैं।
लेखा सहायक के चयन की योग्यता में बी.ए./बी.कॉम /बी.एस.सी. के साथ कम्प्यूटर डिग्री अथवा डिप्लोमाधारी आवेदकों को अवसर प्रदान करते हुए शैक्षणिक योग्यता के 70 प्रतिशत अंक तथा राज्य सरकार के किसी भी सरकारी कार्यालय में लेखा कार्य के अनुभव के अधिकतम 20 अंक तथा गृह जिले के निवासी के लिए 10 अंक रखे गए हैं।
इस स्वीकृति से प्रत्येक 6 ग्राम पंचायतों पर एक कनिष्ठ तकनीकी सहायक तथा 10 ग्राम पंचायतों पर एक लेखा सहायक उपलब्ध हो सकेंगे। जिससे मनरेगा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में सुगमता होगी।

राजस्थान सरकार के द्वारा आयोजित की जाने वाली नरेगा भर्ती महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत प्रत्येक जिले में राजस्थान में कनिष्ठ तकनीकी सहायक और लेखा सहायक के पदों पर भर्ती की जा रही है पूर्णतया अस्थाई पदों पर नीचे सभी जिलों के बारे में जानकारी दी गई है ध्यानपूर्वक पढ़ें
आयु सीमा :- इन पदों पर आयु सीमा 1 जनवरी 2021 के अनुसार 21 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए और अन्य जातियों को छूट दी जाती है वह सरकार के अनुसार दी जाएगी
और यह भर्ती पूर्णतया अस्थाई पदों पर की जा रही है
योग्यता :-
- कनिष्ठ तकनीकी सहायक
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता सिविल अभियांत्रिकी में डिग्री /डिप्लोमा तथा कृषि इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक डिग्रीधारी अभ्यर्थी से ही आवेदन कर सकते हैं
और इनका प्रतिमाह मानदेय अधिकतम ₹13000 होगा
( मानदेय ₹8000 , ग्रामीण कार्य भत्ता ₹3000 , यात्री भत्ता ₹2000 )
2. लेखा सहायक :-
योग्यता भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय अथवा उसके अधीन महाविद्यालय से बीकॉम/ सीए इंटरमीडिएट (आईपीसीसी)/ कंपनी सेक्रेट्री
इनको प्रतिमा ₹8000 दिए जाएंगे
फॉर्म कैसे भरें :-
सभी जिलों का जो फॉर्म निकले हुए हैं सभी को ऑफलाइन फॉर्म भरने हैं और फोरम की पीडीएफ कहां से डाउनलोड करनी है जिसकी तो आपको इस वेबसाइट में मिल गई और नहीं मिल रही है तो आप टेलीग्राम ग्रुप में जा सकते हो जिसका लिंक यह है htttp://t.me/studyiqacademy1


कौन-कौन से जिले की निकली है अब तक भर्तियां :-
जिले फोर्म की पीडीएफ का लिंक
- डूंगरपुर : click
- बांसवाड़ा : click
- उदयपुर : click
- प्रतापगढ़ : click
- बारा : click
- दोसा : click
- जालौर : click
- नागौर : click
- गंगानगर : click
- जोधपुर : click
- Pali : click
- राजसमंद : click
- धौलपुर : click
- हनुमानगढ़ : click
अभी तक इन जिलों का निकला है और अन्य जिलों का भी जैसे ही आएगा आपको यहां पर इंफॉर्मेशन दे दी जाएगी और पीडीएफ चूहे टेलीग्राम में डाल दी जाएगी आप टेलीग्राम से डाउनलोड कर सकते हो कुछ वेबसाइटों के लिंक यहां पर भी दिए गए हैं
Imp Date :-
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि सभी जिलों की अलग-अलग है वह उनके पीडीएफ में दी गई है जो जानकारी आप उनकी पीडीएफ से ले सकते हो डाउनलोड करके या तो टेलीग्राम या यहां से भी डाउनलोड कर सकते हो
Telegram Join Pdf :- Click